आधा दर्जन गांव किए रौशन, बिजली कर्मियों ने डाली अपनी जान जोखिम में…
छत्तीसगढ़, 16 अगस्त 2022: लगातार बारिश की वजह से दुर्ग जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित छह गांव में बिजली आपूर्ति वाली लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने कर्तव्य के सामने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। जिस बिजली पोल पर खराबी आई थी, वह भी आधा पानी में डूबा हुआ था। बावजूद बिजली कर्मियों ने हार नहीं मानी और ट्रैक्टर वाहन के ट्यूब के सहारे नदी में उतर पड़े।
यह लाइन जहां से गुजरी थी वह पूरा क्षेत्र शिवनाथ नदी किनारे है। शिवनाथ नदी उफान पर थी और पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया था। जिस बिजली पोल पर खराबी आई थी वह भी आधा पानी में डूबा हुआ था। बावजूद बिजली कर्मियों ने हार नहीं मानी और ट्रैक्टर वाहन के ट्यूब के सहारे नदी में उतर पड़े। बाढ़ और तेज वर्षा की विषम परिस्थितियों के बीच कर्मी बिजली पोल तक पहुंचे और सुधार कार्य कर प्रभावित छह गांव में बिजली आपूर्ति बहाल की।