गुईयां फेम हेमा शुक्ला की साल 2026 में फिर छालीवुड में वापसी, प्रसंशकों लिए नये साल तौफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक बार फिर सुपरहिट फिल्म गुईयां की खुबसूरत अभिनेत्री हेमा शुक्ला बहुत जल्द ही फिल्मों में आने की चर्चा है। लंबे इंतजार के बाद बहुत जल्द ही 2026 में धमाकेदार एन्ट्री होने वाली है।
अभिनेत्री हेमा शुक्ला अपने निजी वजह से छत्तीसगढ़ सिनेमा से दूरी बनाए हुए थे जिस वजह से उनके प्रसंशक निराश हो गए थे लेकिन नये साल 2026 में हेमा शुक्ला की धमाकेदार वापसी से उनके फेन्स के लिए अच्छी खबर है।
कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से
बता दे हेमा शुक्ला अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई। जब वे 12वीं क्लास में थी तब से ही मॉडलिंग रुचि थी। पढाई के साथ ही छोटे-मोटे एल्बम में काम कर अपने कैरियर के प्रति हमेशा सजग रही। हेमा शुक्ला छत्तीसगढ़ी में तक 50 से ज्यादा एल्बम में काम कर चुकी है। अभिनेत्री हेमा शुक्ला अब तक छत्तीसगढ़ी फिल्में ऐ सजनी, लव दीवाना, ऐ दादा रे, प्रेम युद्ध, माई का लाल रुद्रा, बेटा, लाल खदान, हस जन पगली फस जाबे, मैं हा रोमियो गवईया, जय भोले मया डोले, गडवा बाजा संग बर बिहाव सहित अन्य फिल्मों में काम कर चुकी है। लेकिन अभिनेत्री हेमा शुक्ला को सबसे बड़ी कामयाबी मिली निर्माता मोहित साहू के द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां से जो रातोरात हेमा शुक्ला एक पहचान दिलाई। गुईयां फिल्म मील का पत्थर साबित हुई और स्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया। अपोजिट में अमलेश नागेश थे जो फिल्म छत्तीसगढ़ सिनेमा में सुपरहिट हुई थी इसका श्रेय केवल एन माही फिल्म के निर्माता मोहित साहू हो जाता है जिन्होंने अधिकांश नये कलाकारों को मौका देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
