घर बनाने का बेहतरीन मौका , सरिया के दाम में भारी गिरावट…

नई दिल्ली , 15 नवंबर 2022 : सरिया के दाम में बड़ी गिरावट आई है। सरिया के दाम में फेरबदल होता है तो इसके अनुसार ही रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बदलाव दिखाई देने लगता है, इसके दाम बढ़ने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर खर्च में अच्छी खासी कमी देखने को मिलती है।
जारी किये गए रिपोर्ट में बताया गया था किस्टील की कीमत इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 40 फीसदी तक की गिर गई, अक्टूबर में इसका दाम 57,000 रुपये प्रति टन रह गया था, जबकि अप्रैल 2022 की शुरुआत में घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें 78,800 रुपये प्रति टन के हाई पर पहुंच गई थी।
वहीं स्टील पर लगने वाली 18 फीसदी जीएसटी दर को जोड़कर देखें तो अप्रैल में यह करीब 93,000 रुपये प्रति टन पर थी। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों के शहरों में यह सस्ता मिल रहा है।
प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 50,000 रुपये/टन 47,200 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा)51,100 रुपये/टन 48,200 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 रुपये/टन 49,900 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 रुपये/टन 49,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 रुपये/टन 50,300 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 रुपये/टन 50,800 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 रुपये/टन 52,000 रुपये/टन
गोवा 53,500 रुपये/टन 52,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500 रुपये/टन 52,600 रुपये/टन
दिल्ली 53,300 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश 55,200 रुपये/टन 54,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 54,000 रुपये/टन 52,700 रुपये/टन