विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को दी जाएगी शासकीय नौकरी, देखे आदेश…
रायपुर, 27 जून 2022 : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् की बैठक में दिनाक 27 अगस्त, 2019 में निर्णय लिया गया था। कि “विशेष पिछड़ी जनजाति” के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की घोषणा पर हुआ अमल।
विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार दी जाएगी शासकीय नौकरी,आदेश जारी।
छत्तीसगढ़ में निवासरत अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो एवं भुंजिया वर्ग के 9623 युवाओं को मिलेगा लाभ।#BhetMulakat pic.twitter.com/QRkx52mjln— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 27, 2022
