राजधानी वासियों के लिए खुशखबरी, प्लेटफार्म नंबर सात शुरू, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

HEERA MANIKPURI
रायपुर , 01 जुलाई 2023 : रायपुर रेलवे स्टेशन में अब यात्रियों को राहत मिलने वाली हैं.यहाँ फुट ओवरब्रिज और सात नंबर प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो चुका है. सात नंबर प्लेटफार्म को बिना उद्घाटन के शुरू कर दिया गया है. इस पर ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. अब तक यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो और तीन से होकर जाना पड़ रहा था लेकिन अब वे सीधे सात नंबर पर आवाजाही कर रहे है.
वर्तमान में दुर्ग और बिलासपुर छोर पर फुट ओवरब्रिज है , इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी, इसे ध्यान में रखकर फूट ओवरब्रिज बनाया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि नए प्लेटफार्म नंबर सात शुरू होने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिल रही है. इसके साथ ही यहां पर प्लेटफार्म नंबर एक की तरह ही यात्री सुविधा बढ़ाने का काम तेज गति से चल रहा है.