राजगढ़ , 3 नवंबर 2022 : राज्य सरकार ने जिला स्तर के चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु गठित समिति राज्य शासन द्वारा संषोधित की गई है।
समिति में संभागीय आयुक्त अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिले के संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख, अनुसूचित जाति, जनजाति का नामांकित अधिकारी को सदस्य एवं जिला कलेक्टर को सदस्य सचिव मनोनित किया गया है।
कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा 02 नवम्बर, 2022 को सायं 04ः00 बजे बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।। उन्होंने शासन के नियमानुसार अपने विभाग के दैनिक वेतन भोगी, स्थायी कर्मियों, विनियमित करने के संबंध में शासन के नियत मापदण्ड अनुसार जानकारी एवं आरक्षण रोस्टर अनुसार रिक्त पदों की सुस्पष्ट जानकारी सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिले के संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुखों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।