सुशासन तिहार 2025:-दूसरे दिन 70 वार्डों में आमजनों ने किये 2844 आवेदन, इनमें 2212 मांगें, 632 शिकायतें

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में आज लगातार दूसरे दिन नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में आमजनों से समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त करने सार्वजनिक स्थलों पर सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक शिविर आयोजन हुआ. यह सिलसिला दिनांक 11 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक जारी रहेगा. आज दूसरे दिन सभी 10 जोनों के तहत समस्त 70 वार्डो में शिविर स्थल पर आमजनों ने कुल 2844 आवेदन जमा किये, इसमें 2212 आवेदन मांगों और 632 आवेदन शिकायतों से सम्बंधित रहे.पहले दिन जोन 1 में 139, जोन 2 में 570, जोन 3 में 294, जोन 4 में 523, जोन 5 में 129, जोन 6 में 628, जोन 7 में 97, जोन 8 में 101, जोन 9 में 109 और जोन 10 में 254 आवेदन आमजनों ने जमा कराये.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *