त्योहारों में यात्रियों को तोहफा: छत्तीसगढ़ से चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। दिवाली और छठ पूजा पर इन ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म बर्थ और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इससे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के यात्रियों का सफर आसान होगा।
कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी
🔹 दुर्ग–सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल
-
08763 दुर्ग–सुलतानपुर: 13 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार
-
08764 सुलतानपुर–दुर्ग: 14 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार
-
कोच संरचना: 20 कोच (स्लीपर, एसी और एसएलआर)
🔹 चर्लापल्ली–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल
-
मौजूदा सेवा का विस्तार 29 सितंबर से 2 दिसंबर तक
-
07051 चर्लापल्ली–रक्सौल: 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार
-
07052 रक्सौल–चर्लापल्ली: 7 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर मंगलवार
🔹 गोंदिया–पटना छठ पूजा स्पेशल
-
08897 गोंदिया–पटना: 23 और 24 अक्टूबर
-
08898 पटना–गोंदिया: 24 और 25 अक्टूबर
🔹 दुर्ग–पटना फेस्टिवल स्पेशल
-
विस्तृत शेड्यूल रेलवे जल्द जारी करेगा
कैंसिल और बदलाव भी
त्योहारों की भीड़ के बीच यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने बदलाव भी किए हैं।
-
31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें रद्द
-
6 ट्रेनों का रूट बदला गया
-
5 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गईं
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही ये फैसले लिए गए हैं।
