बिलासपुर , 21 मार्च 2023 ; SECL की गेवरा माईन 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने वाली देश की अब पहली माइन बन गई है. जो इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है। इसे लेकर कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर बधाई दी है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मण्डल सोमवार को स्वयं गेवरा परियोजना पहुँचे तथा गेवरा एरिया की टीम को बधाई देते हुए उत्कृष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत किया।
आपको बता दें कि इस वर्ष गेवरा खदान का लक्ष्य 52 मिलियन टन है. उत्पादन के साथ-साथ गेवरा एरिया 50 मिलियन टन के कोल डिस्पैच के लक्ष्य के भी बेहद करीब (49.08) मिलियन टन तक पहुंच गया है।