पटना , 16 जनवरी 2023 : दुनिया की सबसे लंबी यात्रा के लिए निकली गंगा विलास क्रूज आज सोमवार को छपरा में फंस गया है. बता दे कि डोरीगंज में गंगा नदी में पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे पर लाने में मुश्किल हो गया है.
वही सूचना मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और एसडीआरएफ की टीम छोटी नाव के जरिए सैलानियों को चिरांद लाने की कोशिश में जुट गई है.
आपको बता दे कि सैलानी चिरांद के पुरातात्विक महत्व को देखेंगे. छपरा से 11 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में डोरीगंज बाजार के पास स्थित चिरांद सारण जिले का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है. छपरा में जैसे ही गंगा विलास क्रूज पहुंचा तो नदी में पानी कम होने की वजह से किनारे पहुंचने में परेशानी होने लगी. एसडीआरएफ की टीम तुरंत एक्टिव हो गई है.