रायपुर , 10 सितंबर 2022 : राजधानी रायपुर में कोरोना काल के पुरे दो वर्ष बाद गणेश विसर्जन झाँकी निकली जाएगी। इसके लिए प्रसाशन ने पूरी तैयारी कर ली है। इधर रायपुर में गणेश विजर्सन झांकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। झांकी की रुट जिला प्रशासन ने तय किया है। यातायात पुलिस ने आज रुट को लेकर एडवायजरी जारी की है।
प्रसाशन द्वारा जारी किये गए एडवाइज़री के अनुसार पुराने रुट से ही गणेश विसर्जन झांकियां निकलेंगी। इनमें शारदा चौक से रवाना होकर झांकियां जयस्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां से मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक पहुंचेगी।
इसके बाद सदर बाजार मार्ग होते हुए कंकाली पारा चौक और पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखे नगर चौक, सुंदर नगर से रायपुरा अंडरब्रिज होते हुए विसर्जन झांकियां महादेव घाट पहुंचेगी।