आंधी का प्रकोप: चंद मिनटों में अंधेरा छाया, रायपुर में तूफान से मची अफरातफरी

रायपुर। गुरुवार की दोपहर करीब 4:30 बजे राजधानी रायपुर का मौसम अचानक बदल गया। देखते ही देखते आसमान में घने बादल छा गए और शहर में दिनदहाड़े अंधेरे जैसा माहौल बन गया। इसके कुछ ही देर बाद तेज आंधी के साथ तूफान ने शहर में तबाही मचानी शुरू कर दी। तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में पेड़ और टीन के शेड धराशायी हो गए। देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक पर सिग्नल के पास लगाया गया बड़ा टीन शेड आंधी की चपेट में आकर गिर गया। यह शेड पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा वाहन चालकों को धूप से राहत देने के लिए लगवाया गया था। हादसे में तीन कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि शहर में आंधी और तूफान का खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके नुकसान से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा सके। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।