झोलाछाप डॉक्टर ने तानों से परेशान होकर दंपती की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 23 जुलाई 2025 – अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर केस सामने आया है, जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर ने गांव के बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार शाम मामले का खुलासा करते हुए आरोपी डॉक्टर राकेश कुमार बारले को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को बिरोदा निवासी भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की लाश उनके घर से बरामद हुई थी। भूखन की लाश खाट पर, जबकि रुक्मणी की लाश जमीन पर पड़ी थी। दोनों के गले और सीने पर चाकू से हमले के निशान थे।
200 ग्रामीणों से की गई पूछताछ
घटनास्थल पर FSL, डॉग स्क्वॉड और अन्य जांच दल पहुंचे लेकिन प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव के करीब 200 लोगों से पूछताछ की।
मोबाइल लोकेशन बनी अहम सुराग
जांच में पता चला कि गांव का झोलाछाप डॉक्टर राकेश बारले घटना के दिन शाम को दंपती के घर के आसपास देखा गया था। पूछताछ में आरोपी ने पहले तो मौजूद न होने की बात कही, लेकिन मोबाइल टावर की लोकेशन उसके बयान से मेल नहीं खा रही थी। सख्ती से पूछने पर आरोपी टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या का कारण बना इलाज से असंतोष और ताने
आरोपी ने बताया कि वह आर.के. मेडिकल नाम से दुकान चलाता था और झोलाछाप तरीके से इलाज करता था। रुक्मणी ध्रुव ने हाथ दर्द के इलाज को लेकर कई बार उसे ताने दिए और पैसों को लेकर अपमानित किया। साथ ही आरोपी द्वारा जमीन सौदे के लिए दिए गए 10 हजार रुपए भी दंपती ने वापस नहीं किए थे। इन सब बातों से परेशान होकर आरोपी ने पहले भूखन को और फिर रुक्मणी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने का प्रयास
वारदात के बाद आरोपी अपने गांव कोड़ापारा (थाना कुरूद, जिला धमतरी) गया और खून से सने कपड़े, जूते व चाकू नाले में फेंक दिए। इसके बाद वह बिरोदा लौटकर सामान्य रूप से अपनी दुकान पर लोगों का इलाज करने लगा।
तीन बच्चों का सहारा छिना
मृतक दंपती के तीन बच्चे हैं – दो बेटियां जिनकी शादी हो चुकी है और एक बेटा जो रायपुर में रहकर काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।