रायपुर : राजधानी रायपुर के उरला इलाके में अवैध देशी कट्टे से फायर करने की एक घटना सामने आई है, जिसमे एक युवक ने अपने ही दोस्त को कमर के नीचे गोली मार दी। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे राजधानी के उरला थाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त पर गोली चला दी है। बता दे रवि गुप्ता और मोहित शाह दोस्त है मोहित ने बिहार के सिवान से एक कट्टा और कारतूस लाया था। कट्टे को हवाई फायरिंग करने रवि को साथ ले गया।वही मिली जानकारी के अनुसार रवि ने हवाई फायरिंग करने की कोशिश की नही होने पर मोहित को दिया फिर मोहित ने रवि पर फायरिंग कर दी।
जिससे रवि के कूल्हे में गोली लग गई। घटना के बाद घायल रवि का इलाज जारी है। वहीं उरला थाना पुलिस ने मोहित शाह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एक देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। आरोपी से पुछताक्ष जारी है।