रायपुर , 19 नवंबर 2022 : राजधानी रायपुर में भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शहर के आनंद नगर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री, ईं-लाइब्रेरी के बगल योग शेड में सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक और शाम 5:00 से 6:00 बजे तक दिया जाता है।
इस निःशुल्क योग प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों में आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक लाभ और योग के प्रति जागरूकता फ़ैल रही है। सभी रायपुर शहरवासी इस प्रशिक्षण का हिस्सा बन योग अभ्यास कर सकते है।