राजधानी में दिया जा रहा निःशुल्क योग प्रशिक्षण , बच्चे भी उठा रहे इसका लाभ…
रायपुर , 21 नवंबर 2022 : राजधानी रायपुर में कल रविवार यानि 20 नवंबर को भारतीय योग संस्थान द्वारा बच्चों के लिए विशेष योग प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों के लिए ध्यान योग, एकाग्रता बढ़ाने, स्मरण शक्ति बढ़ाने जैसे विषयों पर योग एवं आसान सिखाया गया।
बच्चों के रुचि को देखते हुए, अब प्रत्येक रविवार को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक शहर के आनंद नगर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री, ईं-लाइब्रेरी के बगल शेड में बच्चों के लिये विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।
जिसमें योग, मेमोरी गेम एवं जुंबा जैसे सत्र आयोजित किए जाएँगें। अतः सभी से अनुरोध है की अपने बच्चों को भी योग के माध्यम से उनके समग्र विकास के लिए प्रेरित अवश्य करें।