रायपुर: राजधानी में बोर खुदवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी शशांक राय ने महिला से 27 लाख 21 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपी शशांक प्रार्थिया के बहन का पति है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया आशा अग्रवाल ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके बहन का पति शशांक राय ने उसे कबीरधाम और कोंडागांव जिले में बोर खोदने का टेंडर निकलने की जानकारी दी थी। आरोपी ने इसमें अधिक मुनाफा मिलने का लालच देकर उसे अपने झांसे में ले लिया था।
आरोपित प्रार्थिया को उपरोक्त टेंडर में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अलग- अलग तिथियों व किस्तों में कुल 27 लाख 21 हजार 100 रुपये लेकर ठगी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध कायम कर मामले की जांच करते हुए आरोपी शशांक राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।