पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने महापौर व एमआईसी सदस्य संग कारी तालाब का निरीक्षण कर जोन 7 कमिश्नर को सुधार व नए प्रस्तावों के निर्देश दिए।

रायपुर – आज प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 5 अध्यक्ष श्री अंबर अग्रवाल, पार्षद श्री कृष्णा सोनकर, श्रीमती मीना ठाकुर, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आमापारा सब्जी बाजार के समीप रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से लगभग 6 करोड रूपये की राशि से विकसित व सौंदर्यीकृत पूर्व में किये गये कारी तालाब की वर्तमान व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण एवं कार्य समीक्षा करते हुए जोन 7 अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
पूर्व मंत्री एवं पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल सहित कारी तालाब के निरीक्षण के दौरान नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को कारी तालाब का पाथवे में व्यवहारिक रूप से आवश्यक सुधार कार्य करवाने, तालाब में सर्वे कर स्टोन पिचिंग का कार्य करवाने, शहर के मध्य कारी तालाब के किनारे उद्यान को सुव्यवस्थित एवं सुन्दर स्वरूप आवश्यक सुधार कार्य करवाकर प्रदान करने, अन्य व्यवहारिक रूप से आवश्यक कार्य शीघ्र करवाने, सर्वे कर नगर निगम जोन 7 से सक्षम स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये हैँ।