रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। आरक्षक का नाम विशंभर राठौर बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आया है। पीएसओ ने अपने निवास न्यू शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।