रायपुर आज प्रदेश के पूर्व मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नगर निगम रायपुर के
जोन 5 के तहत आने वाले डीडी नगर वार्ड क्षेत्र के आंतरिक मार्गों में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव के आदेशानुसार राज्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 3 करोड रू. की लागत से सड़क डामरीकरण विकास कार्य श्रीफल फोडकर व कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर प्रारंभ करने की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, छ.ग. लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं नगर निगम रायपुर के पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्री दीपक जायसवाल, जोन 5 अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, डीडी नगर वार्ड पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी, पार्षद श्री महेन्द्र औसर, पूर्व पार्षद सर्वश्री गोपी साहू, दिलीप यदु कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव, मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सत्यम दुवा, जोन 5 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, राज्य लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजेश नसीने, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य करते हुए नागरिको को शानदार सौगात दी ।
पूर्व मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने डीडी नगर वार्ड के आंतरिक मार्गों में सडक डामरीकरण हेतु राज्य लोकनिर्माण विभाग से 3 करोड स्वीकृत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि राज्य लोकनिर्माण विभाग शहर के किसी वार्ड के आंतरिक मार्गों में आमतौर पर सडक डामरीकरण कार्य जैसे नहीं करता। यह कार्य करवाना राज्य लोकनिर्माण विभाग से उन्होने लोकनिर्माण मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में शहर में प्रारंभ करवाया था।
पूर्व मंत्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना उनका उद्देश्य है एवं नागरिको को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दिनो में विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में सायं सायं कार्य होते प्रत्यक्ष दिखेंगे। वे जल्द ही पश्चिम विधानसभा के वार्डो में 125 करोड रू. के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके पूर्व में यहां 168 करोड रू. के विकास कार्य करवा चुके है।
पूर्व मंत्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि शहर में पार्किंग सुव्यवस्थित करने अभियान चलाया जाना चाहिए। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 20 वार्डो में दुकानदार बारिश तक दुकानों में व्यवस्थित पार्किंग करवा ले। अन्यथा की स्थिति में बारिश के बाद अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्यवाही करने रायपुर पश्चिम विधानसभा के वार्डो में लगातार अभियान चलाया जायेगा। राजेश मूणत ने कहा कि हीरापुर बंगाली होटल के पास फाइबर ब्रिज एवं सरोना ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। डीडी नगर के पास रिंग रोड को सुन्दर विकसित सुव्यवस्थित बनाने विकास कार्य शीघ्र करवाये जायेंगे। इससे सुरक्षित वातावरण एवं स्वच्छता कायम हो सकेगी। पश्चिम विधायक ने डीडी नगर वार्ड पार्षद को गोल चौक रोहणीपुरम को व्यवस्थित करवाकर सुरक्षित वातावरण कायम करने जनप्रतिनिधि के रूप में जनहित में आवश्यक पहल करने का सुझाव दिया।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने डीडी नगर वार्ड की जनता को पहले पार्षद और फिर महापौर के रूप में निर्वाचित करने जनसमर्थन देने पर हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि वे जब डीडी नगर वार्ड में पार्षद निर्वाचित हुई तो यह काफी बडा वार्ड था और इसमें डंगनिया और बंजारी नगर भी डीडी नगर सहित आते थे। यही से उन्होंने वास्तव में व्यवहारिक रूप से जनता के मध्य सतत जनसम्पर्क प्रारंभ किया। उन्होने कहा कि डीडी नगर वार्ड पेयजल समस्या मुक्त वार्ड है उन्होने वार्डवासियों से पेयजल संरक्षण कर शहर के लोगो को सकारात्मक संदेश देने की अपील की।
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने एकमुश्त 3 करोड की नये विकास कार्यों की सड़क डामरीकरण की सौगात डीडी नगर की जनता को देने पर पूर्व मंत्री पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को हार्दिक धन्यवाद दिया। सभापति ने कहा कि पूर्व मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत राजधानी शहर रायपुर के विकास पुरुष है। सभापति ने डीडी नगर की जनता से श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली डामरीकृत सडकें बनाने सकारात्मक सहयोग देने एवं पाईप से पानी नई सडक पर ना डालकर और डामर रोड खराब ना कर सबके हित में सहयोग देने की अपील की।
वार्ड पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी ने पूर्वमंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को वार्ड में राज्य लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से एकमुश्त 3 करोड़ रू. के नये सडक डामरीकरण कार्यों की शानदार सौगात देने हेतु सभी वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।