रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बुरी तरह हराकर भाजपा ने सत्ता में वापसी की है, वहीं विधानसभा चुनाव में करारी हार की कांग्रेस वजह तलाशेगी। दिल्ली में कल हार की समीक्षा के लिए बैठक होगी।
बैठक में भाग लेने के लिए आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे। बैज इस बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं।
छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इस बार सिर्फ 35 सीटें मिली है। वहीं 9 मंत्रियों को इस बार के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस को यहां सरकार के रिपीट होने का पूरा भरोसा था, लेकिन 3 दिसंबर को आये नतीजे ने कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर दिया।