वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, पिकअप वाहन के साथ लाखों की लकड़ी जप्त…

जशपुर , 3 अक्टूबर 2022 : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। वन अफसरों ने लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसा है। इस कार्रवाई में 4 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, साथ ही पिकअप के साथ लाखों की लकड़ी जब्त की गई है।
इस मामले में वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि लकड़ी की तस्करी बादलखोल वन अभ्यारण्य से हो रही थी. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी. जिस पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार लकड़ी तस्करो से पूछताछ जारी है।
वन विभाग की टीम सक्रिय – पखांजुर इलाके में पैंगोलिन तस्कर गिरफ्तार पैंगोलिन एक विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का जानवर है, जो अफ्रीका व एशिया में पाया जाता है। इसकी अलग-अलग प्रजातियां भी हैं।
पैंगोलिन की हड्डियां और मांस की तस्करी अंतरराष्ट्रीय बाजार में होती है। जिसकी कीमत लाखों में है। इसके प्रयोग से यौनवर्धक दवाइयां भी बनाई जाती हैं।

You may have missed