मानसून पूर्व नाला सफाई पर फोकस: जोन 2 क्षेत्र में सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 (वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड) में विभिन्न नालों की सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद श्री खगपति सोनी, जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया, उप अभियंता श्री सुधीर भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ऑफिस, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, वाल्टेयर लाइन, जाग्रति नगर और मांझीपारा क्षेत्र के नालों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया।
सभापति राठौड़ ने डब्ल्यूआरएस क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अवैध रूप से सब्जी की बाड़ी बनाकर बंद किए गए कच्चे नाले को तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए, ताकि बारिश पूर्व सफाई कार्य पूर्ण हो सके और जलभराव की समस्या से बचा जा सके।
उन्होंने बड़े नालों की गहराई तक सफाई कर लद्दी निकालने के निर्देश दिए, जिससे बरसात में गंदे पानी की निकासी बाधित न हो और क्षेत्रवासियों को जलजमाव की समस्या का सामना न करना पड़े।
