11 एकड़ फसल में लगी आग, घंटो फोन करने के बाद भी नहीं मिला अग्निशमन का सहारा, फसल को भारी नुकसान…

राजिम , 20 मई 2023 : शुक्रवार को खेतों में लगी फसलों में आग लग गयी। आग इतनी भयानक लगी कि 20 एकड़ में लगें फसल जलकर खाक हो गई ।किसान आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को फोन करते रहे लेकिन फायर वाहन उन्हें देर रात तक उपलब्ध नहीं हो पाया आखिर में किसानों ने खुद से ही आग बुझाना शुरू कर दिया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका बल्कि आग भड़कती ही रही।
पूरी घटना राजिम के परसदा गांव की है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 33 केबी विद्युत लाईन का तार टूटकर खेत मे गिर गया। बताया जा रहा है कि बिजली का तार टुटकर सीधे खेत मे रखे पुआल पर गिर गया।फिर क्या था तार गिरते ही आग लग गई और देखते ही देखते आग फैलने लगी । बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक लगी कि कई एकड़ खेत आग की चपेट में आ गए और खेतों में लगे फसलों का इससे भारी नुकसान हो गया।

You may have missed