रायपुर के बेबीलोन होटल में आग, 47 लोग सुरक्षित रेस्क्यू

रायपुर के बेबीलोन होटल में आग, 47 लोग सुरक्षित रेस्क्यू

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बेबीलोन होटल में मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। घटना के समय होटल में मौजूद लोग लिफ्ट बंद होने से ऊपरी मंजिलों पर फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

पहली मंजिल से सातवें फ्लोर तक धुआं

जानकारी के अनुसार, आग होटल टावर की पहली मंजिल पर केबल में लगी और धीरे-धीरे ऊपर सातवें फ्लोर तक पहुंच गई। धुएं के कारण ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग घबराकर कांच तोड़कर बाहर कूदने की तैयारी में थे, लेकिन रेस्क्यू टीम के समय पर पहुंचने से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

एसपी और कलेक्टर मौके पर

जैसे ही घटना की सूचना मिली, एसपी और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि आग तेजी से ऊपर तक फैलने के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। पूरी इमारत सील होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। टॉप फ्लोर पर मौजूद रेस्टोरेंट से भी कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।