रायपुर में मूणत के पोस्टर पर कालिख पोतने पर FIR: यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष व साथियों पर मामला दर्ज, NIT चौपाटी शिफ्टिंग के विरोध में कार्रवाई
रायपुर।
रायपुर में भाजपा नेता और विधायक अजय मूणत के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। शहर के गोलबाजार क्षेत्र में लगे पोस्टर को विकृत करने के आरोप में पुलिस ने यूथ कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष और उनके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
घटना NIT चौपाटी को शिफ्ट किए जाने के निर्णय के विरोध से जुड़ी बताई जा रही है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौपाटी हटाने को जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया था।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, देर शाम कुछ युवक गोलबाजार इलाके में पहुँचे और अजय मूणत के लगाए गए पोस्टर पर कालिख पोत दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पोस्टर को नुकसान पहुंचाने तथा सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है, जिसके बाद यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत अन्य आरोपियों की पहचान की गई।
NIT चौपाटी शिफ्टिंग को लेकर विरोध
रायपुर नगर निगम द्वारा NIT चौपाटी को हटाने या स्थानांतरित करने के निर्णय का कई स्थानीय नागरिक और युवा संगठन विरोध कर रहे हैं।
युवाओं का कहना है कि चौपाटी को शिफ्ट करने से छोटे कारोबारियों की आजीविका प्रभावित होगी।
यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह विरोध “जनभावनाओं का प्रतीक” है और सरकार ने यदि निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
CM हाउस घेरने की चेतावनी
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बयान दिया कि यदि चौपाटी शिफ्टिंग पर सरकार ने पुनर्विचार नहीं किया, तो वे CM हाउस घेराव का बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने इसे युवाओं और छोटे व्यापारियों से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि प्रशासन का निर्णय “एकतरफा और अव्यवहारिक” है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस ने कहा कि विरोध करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन
-
सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाना,
-
कानून-व्यवस्था भंग करना,
-
या पोस्टर, होर्डिंग आदि को विकृत करना
कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है।
मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर होगी।
