रायपुर में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR, अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद
रायपुर। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में हैं। राजधानी रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बंगाली भाषा में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह शिकायत रायपुर के माना इलाके के निवासी गोपाल सामंतों द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर मोइत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत कार्रवाई की गई है।
महुआ का पलटवार – “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते”
एफआईआर दर्ज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने एक नया वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने वीडियो की शुरुआत अमित शाह को “सम्माननीय गृहमंत्री” कहकर की और कहा कि अंग्रेजी या बंगाली में कही गई बातों का हिंदी अनुवाद हमेशा सही अर्थ नहीं देता। उन्होंने दावा किया कि उनका बयान दरअसल एक बंगाली मुहावरा था, जिसका गलत अनुवाद कर राजनीतिक रंग दिया गया।
मोहुआ ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा – “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।” साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी अदालत में उन्हें न्याय मिलेगा, जैसे पहले हर केस में मिला है।
रायपुर पुलिस पर भी निशाना
टीएमसी सांसद ने रायपुर पुलिस को सीधे तौर पर घेरा। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था और तब पुलिस को फटकार खाकर केस वापस लेना पड़ा था। मोइत्रा ने पुलिस को चेतावनी दी – “भाजपा के आकाओं की सुनना बंद करें, वरना बदनामी ही मिलेगी।”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में पुलिस को सावधान करते हुए लिखा कि अदालतें फर्जी मुकदमों को तुरंत पहचान लेती हैं और बाद में “सिर झुकाना पड़ता है।”
FIR के बाद जांच शुरू
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। वहीं महुआ मोइत्रा का कहना है कि राजनीतिक कारणों से उनके बयानों का तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया जा रहा है।
पृष्ठभूमि
महुआ मोइत्रा संसद से निष्कासन के बाद भी चुनाव जीतकर दोबारा आईं और उनका कहना है कि इस बार भी वे अपने विरोधियों को हराएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके खिलाफ हर केस का सच अदालत और जनता के सामने सामने आ चुका है और आगे भी ऐसा ही होगा।
