छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर भीषण मुठभेड़: ग्रेहाउंड्स ने 40 लाख के इनामी गजरला रवि समेत 3 बड़े नक्सली ढेर किए

मारेडपल्ली | 18 जून 2025

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली इलाके में ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेहाउंड्स ने नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के मेंबर गजरला रवि, उसकी पत्नी और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य (SZCM) अरुणा सहित तीन वांछित कैडर को ढेर कर दिया है।

गजरला रवि पर 40 लाख और अरुणा पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हुई है, जिसकी पुष्टि ज़िले के एसपी अमित बरदार ने की है।

गजरला रवि: खूनी इतिहास और लंबा फाइल ट्रैक

गजरला रवि 10 फरवरी 2012 को बीएसएफ पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें एक कमांडेंट समेत तीन जवान शहीद हुए थे। उस हमले में नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए थे। रवि 2014 से फरार था और छत्तीसगढ़ के बीजापुर- सुकमा इलाके में सक्रिय था।

अरुणा: नक्सली लीडर चलपति की पत्नी

इस मुठभेड़ में मारी गई अरुणा, नक्सलियों की स्पेशल ज़ोनल कमेटी मेंबर थी और प्रमुख लीडर चलपति की पत्नी मानी जाती थी। दोनों लंबे समय से कई राज्यों की पुलिस को चकमा देते रहे थे।

हाल के दिनों में बड़े ऑपरेशन

  • 13 दिन पहले, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम को मारा गया था। उस पर 1 करोड़ का इनाम था।

  • 12 दिन पहले, बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 45 लाख के इनामी भास्कर को ढेर किया। एनकाउंटर में ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे।

शाह का अल्टीमेटम: मार्च 2026 तक सफाया

गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश से नक्सलवाद का सफाया मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। बस्तर दौरे में उन्होंने सरेंडर पॉलिसी, सामरिक कार्रवाई और विकास की तिकड़ी के ज़रिए इस चुनौती से निपटने की रणनीति का ऐलान किया था।

फिलहाल, ग्रेहाउंड्स और सुरक्षाबलों की टीम मारेडपल्ली जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है। मुठभेड़ स्थल से और हथियार, दस्तावेज़ और डिजिटल सबूत बरामद होने की संभावना है।