पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में फैंसी ड्रेस एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन , 75 बच्चों ने लिया हिस्सा

रायपुर, 20 अगस्त 2022 : राजधानी रायपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में वार्ड पार्षद एवं संस्कृति एवं पर्यटन के अध्यक्ष आकाश तिवारी के द्वारा वार्ड में फैंसी ड्रेस एवं मटकी फोड़ का आयोजन दुर्गा मैदान में किया गया जिसमें लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया और लगभग 75 बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में सज कर आए।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूर्वी रजक द्वितीय संस्कृति और तीसरे स्थान पर अनाया चौधरी अक्षय कश्यप कान्हा आए सभी बच्चों को शील्ड एवं गिफ्ट से सम्मानित किया गया और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी 75 बच्चों को पार्षद और अमाशय सदस्य आकाश तिवारी की ओर से गिफ्ट दिया गया इसी प्रकार मटकी फोड़ में भी शिल्ड और नगद राशि मटकी फोड़ने वाली बच्ची काव्य डोंगरे देकर बच्चों को सम्मान दिया गया।
यह प्रतियोगिता 15 वर्ष की आयु से कम वाले बच्चों के लिए निर्धारित की गई थी इस आयोजन से वार्ड वासियों में काफी हर्ष रहा और सभी ने मिलजुल कर कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी का भरपूर आनंद लिया इस वार्ड में कृष्ण जन्माष्टमी में पहला ऐसा कार्यक्रम किया गया है . बरसते पानी में भी अभिभावक अपने बच्चों को सजा कर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने आए।