बलौदाबाजार-भाटापारा , 19 सितम्बर 2022 : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हॉस्टल के छात्र-छात्राओं का शोषण करने के आरोप में 5 शिक्षकों को हॉस्टल अधीक्षक के प्रभार से हटा दिया गया है। शिक्षकों के विरुद्ध मनमानी पूर्ण कार्य करने, बच्चों का शोषण करने व विभाग के दोहन का आरोप हैं।
सभी 5 शिक्षक एलबी को उनके छात्रावास अधीक्षक के पदभार से हटा कर उन्हें मूल पदस्थापना में भेज दिया गया है। तथा उनकी जगह नए अधीक्षक नियुक्त किये गए हैं। रंजीत सोनवानी, राजेश्वरी पुरेना , मधुलता धृतलहरे , अंजलि धृतलहरे, राजकुमार धृतलहरे