बीजापुर, 10 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रवास पर आये आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक और अनोखा अंदाज़ लोगो को देखने मिला जो की अब चर्चा का विषय बन गई है। दादी के नाम से लोकप्रिय कवासी लखमा ने यहां नया बस स्टैंड में ऐसा कुछ किया कि लोग दादी के मुरीद हो गए।
बता दे कलेक्ट्रेट कार्यालय में अफसरों की बैठक लेने के बाद वहां से वे सीधे बीजापुर के बस स्टैंड पहुंच गए। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मौजूद थे।
बस स्टैंड में चाय और अंडा ठेला में पहुंच कर उन्होंने लोगों को चाय पिलाई, और अंडा खिलाया। ऐसा बताया जा रहा है कि चाय और अंडा के बहाने आबकारी मंत्री ने क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है।