आबकारी मंत्री कवासी लखमा के फिर बिगड़े बोल , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कहा झोला छाप डॉक्टर

भानुप्रतापपुर , 4 फरवरी 2023 : प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बीजेपी को जमकर घेरा। भानुप्रतापपुर में आयोजित आदिवासी समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में जनता को सम्भोदित करते हुए आबकारी मंत्री ने कहा की आदिवासी जन्म से हिन्दू नहीं हैं। भाजपा द्वारा उन्हें वनवासी कहा जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है। आदिवासी का अर्थ ही है जो आदिकाल से वास करता हो।
कार्यक्रम में मंत्री लखमा अलग रूप देखने मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज आदिवासी आँचल छेत्रों में जो विकास की लहर दौड़ रही है वह इनके नेतृत में बड़ रही है। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को झोला छाप डॉक्टर कह दिया और आदिवासियों को भगवान निरूपित किया। लखमा ने कहा कि, जहां आदिवासी होता है, वहीं प्रकृति बची रहती है, इसलिए एक तरह से वो प्रकृति के भगवान हैं।