इरॉल मस्क भारत यात्रा पर: बोले – “इलॉन को भारत आना चाहिए, यह न आए तो बड़ी भूल होगी”
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता इरॉल मस्क इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बेटे को सलाह दी कि “उसे अब थोड़ा आराम करना चाहिए और भारत का दौरा ज़रूर करना चाहिए।”
इरॉल ने हंसते हुए कहा कि इलॉन 53 साल के हैं, लेकिन जोश में अब भी 30 साल के जैसे लगते हैं।
इलॉन की भारत यात्रा टली, पिता ने जताई हैरानी
एलन मस्क ने अप्रैल 2025 में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन टेस्ला में व्यस्तताओं के चलते यात्रा स्थगित कर दी थी।
इरॉल मस्क ने इस पर कहा:
“मुझे हैरानी है कि वह अब तक भारत नहीं आए। अगर वह नहीं आते, तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल होगी।”
उनका मानना है कि भारत में टेस्ला और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के लिए अपार संभावनाएं हैं।
न्यूरालिंक को ज्यादा प्राथमिकता देने की सलाह
इरॉल मस्क ने कहा कि एलन को अपनी कंपनी न्यूरालिंक पर ज़्यादा फोकस करना चाहिए।
“न्यूरालिंक रीढ़ की हड्डी को जोड़ने, नेत्रहीनों को दृष्टि देने और बहरे लोगों को सुनने की क्षमता प्रदान करने जैसे क्रांतिकारी काम कर रही है। यह कोई भविष्य की बात नहीं, बल्कि जल्द ही हकीकत बनने जा रही है।”
