बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी…
बीजापुर ,मार्च 2023 : जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरचोली और तोड़का के बीच के जंगलों में मंगलवार सुबह DRG, STF की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश सहित कई नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।