हितग्राहियों से राशि वसूली के आरोप में रोजगार सहायक बर्खास्त
बलौदाबाजार ज़िला प्रशासन द्वारा कदाचरण और कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से अवैध रूप से राशि वसूलने की शिकायत पर ग्राम रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा को संविदा पद से पृथक कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत बिलारी (क) में पदस्थ रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा के विरुद्ध यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टैगिंग एवं मस्टर रोल प्रस्तुत करने के एवज में हितग्राहियों से अवैध रूप से धन की मांग कर रहा था। साथ ही अभद्र व्यवहार की भी शिकायत सामने आई थी।
इस शिकायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कसडोल द्वारा जांच कराई गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के उपरांत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार के अनुमोदन के बाद, गौरीशंकर पैकरा को संविदा पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन के हितों की सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने हेतु ऐसी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी।
