हाथियों का उत्पात जारी , कई घरों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में आए लोग…

The mischief of elephants continues, an elderly woman returning from the farm was crushed...
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां देर रात 11 हाथियों के दल ने तांडव मचा रखा है। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड लगातार 10 से ज्यादा ग्रामीणों के आवास मकान को तोड़ कर सब तहस नहस कर दिया है। बता दें कि यह मामला कासाबेल वन परिक्षेत्र का है। गांव के लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कासाबेल वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल जब घुसे तो इलाके में दहशत फैल गई। लोग घर से निकलकर इधर उधर भागने लगे। हाथियों ने जब मकानों को तोड़ रहा था तभी मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और गांव वालों की मदद की।
इसके बावजुद हाथियों ने 10 से ज्यादा मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। खेत खलिहान सब उजड़ से गए हैं। फिलहाल इस मामले में वन विभाग की टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed