हैदराबाद के आठ साल के शतरंज खिलाड़ी दिविथ रेड्डी ने मंगलवार को अंडर-आठ वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया। तेलंगाना के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपने हमवतन सात्विक स्वैन को सुपर टाईब्रेक के आधार पर हराकर गोल्ड मेडल जीता।चैंपियनशिप में दिविथ और सात्विक दोनों ने 11 में से 9 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया था, जबकि चीन के जिमिंग गुओ भी समान अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थे। सुपर टाइब्रेक मुकाबले में दिविथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सात्विक को सिल्वर और जिमिंग गुओ को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
दिविथ रेड्डी ने चैंपियनशिप में बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले चार मुकाबले जीतकर सबको चौंका दिया। हालांकि, दो हार के बाद दिविथ ने खुद को संभाला और लगातार पांच मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर पहुंचे, जिससे उनका विजेता बनना तय हो गया।