राजधानी में एक बार फिर से ED की रेड, ये अधिकारी आए निशाने में…

रायपुर, 26 अप्रैल 2023 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिनों से लगातार ED की कारवाई जारी है वहीं अब इस बीच एक ख़बर निकलकर सामने आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ED ने राजधानी के अशोका रत्न में अशोक अग्रवाल और जय स्तम्भ चौक के मिनरवा बार में छापेमारी की है।