राजधानी में एक बार फिर से ED की बड़ी कार्रवाई , उद्योग समूह की 517.81 करोड़ की सम्पत्ति अटैच…

रायपुर , 28 जून 2023 : राजधानी रायपुर में ईडी ने प्रदेश के बड़े उद्योग समूह एसकेएस इस्पात के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । ईडी ने बैंक से धोखाधड़ी के मामले में कंपनी की 517.81 करोड़ की सम्पत्ति अटैच कर दी है। एसकेएस इस्पात सिलतरा में स्थापित है।
अटैच की गई संपत्तियों में भूमि, भवन, प्लांट और मशीनिरी है। ED ने बताया कि एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड का ईपीसी ठेका दिए जाने के लिए (एसकेएसपीजीसीएल) लगभग रु. सेथर लिमिटेड ने 3500 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी।