भिलाई , 04 मई 2023 : भिलाई पावर हाउस चौक में बन रहे फ्लाई ओवर में पहला लोड टेस्टिंग सफल रहा। इसके पहले रविवार को दूसरे लोड टेस्टिंग की शुरुआत भी हो चुकी है। अब आने वाले दिनों में दूसरे तीसरे और चौथे चरण की लोड टेस्टिंग की जाएगी। इसमें करीब 30 दिन लगने की संभावना है। इसके बाद इस फ्लाई ओवर को भी लोगों के आने जाने के लिए खोल दिया जाएगा। इसी के मद्देनजर ट्रैफिक डीएसपी दुर्ग ने ब्रिज पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
आपको बता दे कि ब्रिज के शुरू होने से बड़े और भारी वाहन आसानी से सीधे निकल जाएंगे और ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिल सकेगी। फ्लाईओवर में सबसे ऊपर आर्क ब्रिज बन गया है, उसके चारों कोनों की लोड टेस्टिंग प्रॉपरली की जाएगी। अभी रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाले मार्ग में बाएं हिस्से में लोड टेस्टिंग किया गया है साथ ही फ्लाई ओवर में लगे स्लैबों में से कुछ की रेंडमली लोड टेस्टिंग की जाएगी।
इससे ब्रिज की वजन क्षमता की जानकारी मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग में गुजरने वाले भारी वाहनों की संख्या बहुत अधिक है इस कारण ब्रिज के हर स्लैब और आर्क ब्रिज की लोड टेस्टिंग बेहद जरूरी है।