दुर्ग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई , नशीली गोलियों के साथ आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग , 05 मई 2023 : दुर्ग पुलिस ने आज एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। बता दे नशीली गोलियों के सौदागर को बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
आरोपी नशे की लगभग 9 हज़ार से भी ज़्यादा गोलियों को खपाने की फ़िराक में दबे पाँव घूम रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। यह पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
आपको बता दे आरोपी के पास से जप्त की गई नशीली गोलियों की कीमत 80 हज़ार से भी ज़्यादा बताई जा रही है, ऐसी गुंजाइश है कि पकड़े गए आरोपी अब्दुल अलीम हुडको भिलाई निवासी के कनेक्शन किसी अंतर्राज्यीय गिरोह से हैं और आने वाले दिनों में वह भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।