भिलाई , 05 मई 2023 : भिलाई में नशीली दवाइयों का एक और सौदागर सुपेला पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बता दे सुपेला भिलाई के व्यवसायिक परिसर आकाश गंगा से नशीली गोली बेचने के फिराक में घूम रहे पद्मनाभपुर निवासी जिआउल अलीम को 7 हज़ार नग से भी अधिक तीन अलग अलग तरह के नशीली गोलियों के हज़ारों का जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कल ही सुपेला पुलिस ने 9 हज़ार 24 नशीली दवाई के साथ हुडको निवासी अब्दुल अलीम को गिरफ्तार किया था। बीते कल के बाद आज फिर सुपेला थाना पुलिस टीम इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।