नई दिल्ली , 03 जुलाई 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर आज सुबह 5 बजे एक ड्रोन दिखाई दिया है. जिससे हड़कंप मच गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने बताया कि सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया था। इस मामले में जांच जारी है.
NDD कंट्रोल रूम को इसके बारे में जानकारी मिली थी कि पीएम आवास के पास एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मिला है. ये जानकारी मिलते ही आसपास के इलाकों में पूरी जांच की है लेकिन इस तरह का कोई भी ऑब्जेक्ट अभी तक नहीं मिला है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ATC) के पास भी जानकारी दी गई और उन्हें भी पीएम आवास के पास कुछ ऐसा उड़ता हुआ नजर नहीं आया.