रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव: 10 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबन और ₹10,000 जुर्माना

रायपुर | 30 जून 2025
शहर में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार-रविवार की रात चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 10 वाहन चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ा गया है। इन सभी पर ₹10,000-₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

SSP डॉ. उमेद लाल सिंह के निर्देश पर यह अभियान श्रीराम मंदिर चौक, फूंडहर चौक और तेलीबांधा थाना चौक पर चलाया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब सेवन कर वाहन चला रहे आरोपियों के वाहन जब्त कर कोर्ट भेजे, जहां जुर्माना आदेशित किया गया।


📌 अब तक 860 से अधिक ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, पिछले 6 महीनों में 860 से ज्यादा नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में स्वयं व अन्य की जान को खतरा होता है, इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी है।


🚗 ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े गए वाहन व चालक:

क्रमांक वाहन क्रमांक चालक का नाम व पता
1. CG 04 MW 3483 सन्नी साहू, बिरगांव, रायपुर
2. CG 04 QG 2220 सतीश राठौर, 29 वर्ष, अमलीडीह
3. CG 04 HM 3282 सागर अग्रवाल, 31 वर्ष, पुरानी बस्ती
4. CG 04 CH 8882 अभिषेक दास, 28 वर्ष, बोरगांव
5. CG 07 BP 3462 रितेश, 35 वर्ष, अमलीडीह
6. CG 04 NW 9367 अजमल कोची, 27 वर्ष, राजातालाब
7. CG 07 CW 9300 दीपेश जैन, 44 वर्ष, भिलाई
8. CG 08 AZ 5501 जितेश राजपूत, 27 वर्ष, बेमेतरा
9. CG 04 NR 4770 फरेंद्र जाधव, 37 वर्ष, बिलासपुर
10. CG 10 V 0736 हिमांशु, 23 वर्ष, खैरागढ़

🚔 ट्रैफिक पुलिस का सख्त संदेश

ट्रैफिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि ड्रिंक एंड ड्राइव पर ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि शराब सेवन के बाद वाहन न चलाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *