“रायपुर की पहचान से मत खेलो! पचपेड़ी नाका का नाम नहीं बदलने देंगे – सन्नी होरा”

पचपेड़ी नाका सिर्फ एक चौक नहीं, रायपुर की आत्मा है। वर्षों से इस ऐतिहासिक स्थल को इसी नाम से जाना जाता है और यह नाम आज शहर की पहचान बन चुका है। इसे बदलने की किसी भी कोशिश का हम कड़ा विरोध करेंगे। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सन्नी होरा ने स्पष्ट किया कि महापुरुषों के नाम पर आप सरकारी संस्थान, योजनाएं, विश्वविद्यालय आदि रखें, लेकिन शहर की परंपरा और पहचान से छेड़छाड़ न करें।
भाजपा सरकार नाम बदलने की राजनीति में न उलझे, प्रदेश के सामने कई गंभीर मुद्दे हैं—बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था—उन्हें प्राथमिकता देनी चाहिए।