घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, उज्ज्वला योजना में भी बढ़ी कीमत

सोमवार, 7 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी की गई है।
अब दिल्ली में सिलेंडर की कीमत ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गई है। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब सिलेंडर ₹500 की जगह ₹550 में मिलेगा।
गौरतलब है कि 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सरकार ने सिलेंडर के दाम ₹100 कम किए थे, जब इसकी कीमत ₹903 से घटकर ₹803 कर दी गई थी।
कॉमर्शियल सिलेंडर हुए सस्ते
इससे पहले 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹44.50 तक की कटौती की गई थी:
-
दिल्ली में कीमत ₹1803 से घटकर ₹1762
-
कोलकाता में ₹1913 से ₹1868.50
-
मुंबई में ₹1755.50 से ₹1713.50
-
चेन्नई में ₹1921.50 में मिल रहा है
कैसे तय होती है LPG की कीमत?
तेल कंपनियां हर महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, डॉलर की कीमत, टैक्स, ट्रांसपोर्ट और डीलर कमीशन जोड़कर नई कीमतें तय करती हैं।
गैर-सब्सिडी सिलेंडर की पूरी कीमत ग्राहक चुकाता है, जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर पर सरकार अंतर की भरपाई करती है।