ऐसा काम करो की कोई धर्मांतरण न करें और हमारा भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए – पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
रायपुर।
युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में दही हांडी उत्सव स्थल,अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढिय़ारी में चल रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के चौथे दिन प्रेत राज सरकार का दिव्य दरबार लगाया गया जहां कई लोगों को भूत और प्रेत ने जकड़ लिया था और पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सेनापतियों ने उन्हें जमकर चमेटा मारा और फिर ऊँ बम बागेश्वराय: बीर-बीराय: हूम, फट स्वह:, ऊँ बम बागेश्वराय: बीर-बीराय: हूम के मंत्र के बाद वे ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर वापस लौटे।
250 से अधिक लोगों ने लिया दीक्षा
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक 250 से अधिक लोगों को दीक्षा देते हुए गुरु मंत्र दिया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के साथ स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित थे। पंडित ने इस दौरान बताया कि यजमान के घर कल भंडारा था और भंडारा खाने के बाद मंडल, फिर पदयात्रा के पदाधिकारियों की बैठक लिए और सुबह 5 बजे फ्री हो पाए।
ऊ श्री राम.राम…. के जाप के साथ भूत राज सरकार का दिव्य दरबार हुआ शुरु
प्रेत राज सरकार के दरबार में कैसे भी तंत्र मंत्र हो एक रुपये तुम्हारा खर्च नहीं होगा, कोई पूजा का सामान नहीं लगेगा। कोई बलि का सामान नहीं लगेगा, बालाजी के नाम से ही तुम्हारें घर, दुकान, शरीर, जहां पर भी कैसा भी तंत्र-मंत्र, बाधा, मोहन, वसीकरण, जादू-टोना होना हो एक भी नहीं रहेगा। ऊ श्री राम.राम…. के जाप के साथ बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भूत राज सरकार का दिव्य दरबार शुरु किया और इस दौरान कई लोग झूपने लगे और कई लोग चिल्ला रहे थे।
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस पर मंत्र बोलते हुए कहा कि ऊँ बम बागेश्वराय: बीर-बीराय: हूम, फट स्वह:, ऊँ बम बागेश्वराय: बीर-बीराय: हूम, फट स्वह:, जिनको भी प्रेतबाधा है दोनों हाथों की मुठ्ठी बांधो। छत्तीसगढ़ वालो अब तुम्हें हली उल्लाय के चक्कर में, चर्च के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है। हनुमानजी शक्तियां ही तंत्र-मंत्र का समाधान कर डालेंगे। अपना नाम लो मन में, अपना गोत्र बोलो, हे बालाजी की सेना, सन्यासी बाबा की सेना चारों पंडालों के सबसे आखिरी में जहां पर भी प्रेत रोगी बैठे है सब जगह सेना भेजी जाए और चमिटा की मार लगाई जाए। कुलर के पास में साड़ी बहने हुई महिला है उसकी जमकर पिटाई की जाए। बताओ मुंह बांधके भी भूत आते है, यह हमें लगता है कि कहीं डाकू आ गया है। पहली बार हम छत्तीसगढ़ में देख रहे है कि भूत भी मुंह बांधते है। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला को भूत ने जकड़ लिया था और वह मुंह को बांधे हुए नाच रही थी। तुम हो भूत तो हमारे पास है रामजी के दूत। पुरुष लोग भी झूप रहे थे और एक को वहां मौजूद लोग उठाकर पंडित के पास लाए और कहा कि आ बेटा देखते हुए है दम कितने बाजू में है। उसके शरीर में पूरा चमेटा मारने को बोला और वह आदमी झूपने लगा और राम.राम.राम का जाप करने के बाद वह आदमी ठीक हो गया और काला नारियल लेकर वापस खुशी-खुशी अपने घर गया।
दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ चौथे दिन की कथा की शुरुआत
युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) ने बताया कि चौथे दिन की कथा की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर श्री राजेन्द्र जी अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री नारायण नामदेवजी सह प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त, श्री रामविचार नेताम जी कृषि मंत्री, टंकराम वर्मा उच्च शिक्षा मंत्री, श्रीमती मीनल चौबे जी महापौर रायपुर, श्री महेश साकेत जी प्रान्त संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद, अनुज शर्मा जी विधायक धरसींवा, श्री ईश्वर साहू जी विधायक साजा, श्री हनुमान मंदिर के ट्रस्टीगण विजय अग्रवाल जी, श्री शैलेश दुग्गड़ जी, डॉ सुनील खेमका जी, प्रकाश माहेश्वरी जी,नीरज गोयल जी श्री सच्चिदानंद उपासने जी, श्री गुरुचरण होरा, अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमती सरला कोसरिया, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, सेंट्रल जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर अमित चौधरी, स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर शैलेश पाटले शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले), बिरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, साजा नगर पंचायत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, कार्यालय के प्रभारी में लगी पूरी टीम, उपस्थित थे। इस दौरान रामनवमीं समिति के सदस्य भगवान राम और लक्ष्मण बनकर पहुंचे हुए थे उनका उत्साहवर्धन करते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें आर्शीवाद प्रदान किया। इस पर बच्चों ने उन्हें फोटोफेम सप्रेम भेंट किया, इस दौरान भगवान राम के तीर और धनुष को लेकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच पर चलाया।
ऐसे काम करो की कोई धर्मांतरण न करें और हमारा भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं से कहा कि हमें जीवन में एक बात पक्की है यदि हमने जो कह दिया वह करके रहते है। हम घंटों में लेट हो सकते है दिनों में नहीं। घंटों में इसलिए लेट हो जाते है क्योंकि मिलने वाले ज्यादा लोग आ जाते है। पूरी रात हमले चार मिटिंग की एक 150 लोगों के साथ, दूसरी 100 लोगों के साथ, तीसरी 60 लोगों के साथ और बसंत के घर, सुबह 6.30 बजे सोए, फिर उठे, हनुमान की पूजा अर्चना करने के बाद लोगों को दीक्षा दिया, फिर फलाहारी करने के बाद यहां पहुंचे। हमारे कहने का
