राजधानी रायपुर में आज डीजे राफेल का कार्यक्रम , आयोजको ने की ज़ोरदार तैयारी…

रायपुर, 8 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर में आज शाम 8 जनवरी को ( hotel starwoods) होटल स्टावुड्स (ring road no.1) रिंग रोड न. 1 में डीजे राफेल ( DJ Rafhel) का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राफेल शाह ने बताया कि आज रात 8 बजे यह कार्यक्रम शुरु हो जाएगा। 

इस कार्यक्रम में गर्ल्स की ऐंट्री फ्री रहेगी। कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए होटल स्टार वुड्स में रिंग रोड न.1 में खास इंतजाम किए गए है। जहां डीजे राफेल ( Dj Rafhel)अपने डीजे की धूम में राजधानीवासियों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे।

किसी अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन न. ( Helpline No.) 7247200982, 9425509200, 6260002542 पर सम्पर्क किया जा सकता है।