गुरु पूर्णिमा पर सिद्धेश्वर मंदिर में शुभारंभ फाउंडेशन द्वारा प्रसाद वितरण

रायपुर । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था शुभारंभ फाउंडेशन द्वारा सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को केला, बूंदी, नमकीन, हलवा और पूरी सहित विविध स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और गुरु पूर्णिमा के आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लिया।
संस्था के अध्यक्ष सीमा कटनकर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता और गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा को बढ़ावा देना है। शुभारंभ फाउंडेशन नियमित रूप से ऐसे सेवाभावी आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ शीला प्रजापति,अरूणा यादव,अनिता,कुरिल,विनिता,वंदना,छाया,गुलशन,शुभांगी, रूचि सहित शुभारंभ फाउंडेशन के अन्य सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।