रायपुर में नवरात्रि पर 1200 होम्योपैथिक दवाओं का वितरण, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ शिविर

नवरात्रि के अवसर पर 5 अप्रैल 2025 को श्री महामाया देवी मंदिर, रायपुर में छोटी माता (चिकनपॉक्स) से बचाव हेतु 1200 होम्योपैथिक प्रतिरोधक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया, जिससे लगभग 4000 लोगों ने लाभ लिया।
इस विशेष शिविर को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया। यह छत्तीसगढ़ होम्योपैथी के इतिहास में पहला मौका है जब किसी शिविर को रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इस अवसर पर श्री गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र चौहान एवं सचिव श्री विपिन पटेल की उपस्थिति रही।
गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा द्वारा डॉ यशपाल बावरिया को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस आयोजन में डॉ हेमावती, डॉ हरीशंकर शर्मा, डॉ प्रिया शर्मा, श्रीमती अंकिता बावरिया, श्रीमती पुनम राठौड़, सोमेश राठौड़, परेश चौहान व चंदु भाई पटेल का विशेष योगदान रहा।